जयपुर : पुलिस ने किया गांजे की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार, बेचता था 100 से 250 ग्राम की पुड़िया

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 8:31:13

जयपुर : पुलिस ने किया गांजे की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार, बेचता था 100 से 250 ग्राम की पुड़िया

युवाओं में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब 1 किलो 650 ग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और 6150 रुपए बरामद किए हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 461 केस दर्ज कर 592 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डीसीपी (क्राइम) योगेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार तिवाड़ी (44) निवासी देवनगर, मुरलीपुरा है। वह पिछले लंबे वक्त से ड्रग्स पैडलर्स से 8 हजार रुपए प्रतिकिलो गांजा खरीदता रहा था। इसके बाद 20 हजार रुपए के भाव से जयपुर शहर में मजदूर व अन्य वर्ग को गांजा सप्लाई करता था। वह 50 ग्राम, 100 और 250 ग्राम वजन की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को गांजा बेच रहा था।

इसकी भनक लगने पर एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी वेस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई पुरुषोत्तम, हेडकांस्टेबल पवन काजला, मानसिंह और मुरलीपुरा थाने के सबइंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने निगरानी शुरू की और फिर श्रवण कुमार को गांजा बेचते वक्त गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# रावतभाटा : जंगल से बाहर आते ही सड़क हादसे का शिकार हुआ भालू का बच्चा, हुई मौत

# अजमेर : शादी का झांसा देकर युवती से ऐंठे 27 लाख, ऑनलाइन चैटिंग से हुई थी शुरुआत

# नागौर : खेत में मिली किशोरी की लाश, पुलिस को सूचना देने के बावजूद 4 घंटे पड़ा रहा शव

# छत्तीसगढ़: बेटी गायब हुई तो पिता को पड़ोसी पर हुआ शक, युवक की मां को कुल्हाड़ी से मारा

# कोटा : लाखों की चांदी बेच दर्ज कराया चोरी का झूठा मामला, पुलिस ने किया खुलासा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com